म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– जानकारी के बाद एडिशनल सीएमओ और डीएमओ भी पहुंचे म्योरपुर
म्योरपुर। स्थानीय विकास की नधिरा ग्राम पंचायत में एक युवक के डेंगू पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।वाराणसी से आए युवक को लेकर सीएमओ वाराणसी से भी संपर्क स्थापित किया गया है।म्योरपुर ब्लाक की नधिरा ग्राम पंचायत में डेंगू का एक मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।महकमें ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी को भी पत्र लिखकर युवक के निवास स्थान के पास लोगों की जांच व छिड़काव की बात कही है।बुधवार को वाराणसी से आए कृष्ण कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्यामनारायण को डेंगू जांच कराया गया।इस दौरान वह डेंगू के एनएस वन का पॉजिटिव पाया गया।ऐसे में युवक को म्योरपुर सीएचसी में इलाज के लिए रखा गया।गांव में एहतियातन युवक को लेकर ग्राम प्रधान को भी इसकी सूचना दी गई और एंटी लारवा छिड़काव दवा का छिड़काव किया गया है।इसके अलावा आशाओं को भी मरीज को चिन्हित करने की बात कही गई है।जानकारी होने पर बृहस्पतिवार को जिला मलेरिया अधिकारी डीएन श्रीवास्तव ने भी म्योरपुर का दौरा किया।इस दौरान युवक के वाराणसी से आने को लेकर वाराणसी के मुख्य चिकित्साधिकारी को भी पत्र लिखे जाने की बात कही है।इस संबंध में म्योरपुर के मलेरिया निरीक्षक अभिषेक पांडे ने कहा कि युवक के गांव में एक दिन बीतने को लेकर एहतियात बरता गया है।सभी को सतर्क कर दिया गया है।इसके अलावा एंटी लारवा दवा का छिड़काव किया जा रहा है।