रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
– असंगठित मजदूरों को मिले सामाजिक सुरक्षा
– प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएलसी को सौंपा
रेणुकूट। अगस्त क्रांति के दिन केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रव्यापी आवाहन के तहत आज मजदूरों के अधिकारों के लिए डीएलसी मिर्जापुर मंडल पिपरी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उन्हें सौंपा गया।धरने में उत्तर प्रदेश में लंबित न्यूनतम मजदूरी के वेज रिवीजन को करने, ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित मजदूरों को आयुष्मान कार्ड, बीमा, पेंशन, आवास आदि सुविधाएं देने, निजीकरण पर रोक लगाने, मजदूर विरोधी लेबर कोड वापस लेने, पूर्व सीमेंट निगम में काम करने वाले कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार समायोजित करने, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों व गिग में काम करने वाले श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने, ठेका मजदूरों को नियमित करने और ठेका प्रथा पर रोक लगाने, बिजली कर्मचारियों पर हो रहे दमन को वापस लेने जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया गया।धरने की अध्यक्षता एटक के प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लन राय ने की और संचालन इंटक के जिला अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी ने किया।
सभा में वक्ताओं ने कहा की मजदूरों को संविधान में प्रदत्त गरिमापूर्ण जीवन जीने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है।93 प्रतिशत मजदूरों की आबादी असंगठित क्षेत्र से आती है जहां दस हजार रुपए से कम कमाई में इस महंगाई में बड़ी कठिनाई में लोगों को जीना पड़ रहा है। Jldi सरकार कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए श्रम कानूनों को खत्म कर दी है और जो लेबर कोड लाए गए हैं उसमें काम के घंटे 12 करने का प्रस्ताव है। इतना ही नहीं जो सुविधाएं मजदूरों को मिल रही थी उनमें भी कटौती की जा रही है।आवाज उठाने पर मजदूर आंदोलन का बर्बर दमन किया जा रहा है।बिजली कर्मचारियों पर किया गया दमन इसका जीवंत उदाहरण है।लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि मजदूरों को उनके अधिकार दिए जाएं और उनके गरिमापूर्ण जीवन की गारंटी की जाय। देश के सभी श्रमिक संगठनों ने राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के तहत यह मांग उठाई है।सभा को यूपी वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर, सीटू के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार चौबे, एचएमएस के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पांडे, बिजली कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री अजय सिंह, बिजली कर्मचारी यूनियन के विशंभर सिंह, सचिव अवध राज सिंह, ठेका मजदूर यूनियन के जिला मंत्री तेज धारी गुप्ता, जिला संविदा यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र पाल, इंटक के प्रदेश संयुक्त सचिव उत्तम कुमार मिश्रा, इंटक महामंत्री शमीम अख्तर खान, हरि शंकर गौड़, तीरथ राज यादव, मोहन प्रसाद, स्वतंत्र श्रीवास्तव, लालजी साहनी, केदारनाथ चंद्रवंशी, अंबिका प्रसाद पाठक, शिव शंकर मिश्रा, जनवादी महिला समिति की नीलम, नौजवान सभा के शिवप्रसाद उपाध्याय, कृष्णा, कामरेड मारी, राजेंद्र प्रसाद आदि ने धरने को संबोधित किया।