सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। जिला संयुक्त चिकित्सालय में फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने आई बीएससी नर्सिंग की छात्रा व उसके पिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।बुधवार को जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में पन्नूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बीएससी नर्सिंग की छात्रा अपने पिता के साथ फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने आई थी।नर्सिंग में दाखिला के लिए उसे सर्टिफिकेट की जरूरत थी।छात्रा के पिता का आरोप है कि ओपीडी में पहुंचने पर पांच कमरों में चिकित्सकों से रिपोर्ट लगवाने को कहा गया।बताया कि सभी जगह रिपोर्ट लगवाने के बाद वह नेत्र विभाग में पहुंचा।आरोप है कि उनकी बेटी चिकित्सक के पास रिपोर्ट के लिए गई तो उसे हटा दिया गया।कुछ देर बाद फिर जब चिकित्सक के पास पहुंची तो उसे बताया गया कि जाओ जांच कराओ।जब उसने पूछा कि जांच कहा होगी तो वे दुर्व्यवहार करने लगे।आरोप है कि विरोध करने पर चिकित्सक ने छात्रा की पिटाई की।आवाज सुनकर वह पहुंचा तो चिकित्सक उनसे भी उलझ गया।पिटाई का विरोध करने पर उसके साथ भी मारपीट की।हालांकि अभी टक इस मामले में समाचार लिखे जाने तक चिकित्सक का कोई बयान नहीं आया है।