डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
– चोपन स्थित सोनेश्वर घाट से जल उठाकर डाला स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मन्दिर पर सभी श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक
डाला। सावन के अंतिम सोमवार दिनांक 28 अगस्त 2023 को परंपरागत भव्य कांवर यात्रा निकाले जाने को लेकर हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को सेक्टर सी, श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में बैठक आहूत की गई।इस दौरान समिति द्वारा तय किया गया कि सावन के अंतिम सोमवार दिनांक 28 अगस्त 2023 को चोपन स्थित सोनेश्वर घाट से परंपरागत रूप से सभी श्रद्धालु शिवभक्त जल उठाकर पैदल मनमोहक झांकियों का आनंद लेते हुए डाला स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पे जलाभिषेक करेंगे।बैठक में आयोजन की तैयारियां और यात्रा रूपी इस उत्सव को अधिक से अधिक भव्यता देने पर चर्चा की गई।हर हर महादेव कांवर सेवा समिति द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों से यात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने, यात्रा को भव्यता देने और यात्रा में प्रतिभाग कर पुण्य के भागी बनने की अपील की गई।इस दौरान बैठक में हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के संरक्षक/संयोजक अनिकेत श्रीवास्तव, अध्यक्ष अंशु पटेल, उपाध्यक्ष अवनीश पांडे, उपाध्यक्ष शुभम तिवारी, ओबरा नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष नादिश हसन, भारत राष्ट्र सेवा ट्रस्ट के संस्थापक विनीत पांडे, रोहित पाठक, राकेश जयसवाल उर्फ़ बच्चा, आदि सदस्य मौजूद रहे।