म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के काम पर लगी हाईकोर्ट की रोक के मामले की सुनवाई अब 21 अगस्त को होगी।हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई का मामला जल्द सुलझने को लेकर कयास लगाए जा रहे है, लेकिन सोमवार को भी मामले में सुनवाई नही हो सकी।इससे पूर्व एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर जौहर हुसैन समेत अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके खुद की जमीन को जंगल रखात दर्ज कर मुआवजा न देने और एयरपोर्ट का निर्माण कर लेने को लेकर याचिका दाखिल की गई थी।इस मामले में एयरपोर्ट निर्माण के पार्किंग एरिया को लेकर हाईकोर्ट ने काम पर रोक लगा दी थी।ऐसे में पार्किंग एरिया और टर्मिनल बिल्डिंग के कुछ हिस्से पर हाईकोर्ट की रोक के बाद अभी भी काम प्रभावित है।इसी मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में लंबित होने को लेकर यहां से उड़ान जल्द हो पाना संभव नही हो रहा है।मामले में जुलाई माह में 12, 21 और 31 को जल्दी-जल्दी तारीख पड़ने की वजह से माना जा रहा है कि हाईकोर्ट भी मामले में गंभीरता दिख रहा है।सोमवार को भी हाईकोर्ट में विवाद की सुनवाई में 21 अगस्त को तारीख पड़ी है।हालांकि एयरपोर्ट के तमाम हिस्सों का काम लगभग पूरा होने की ओर है।