डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। स्थानीय चौकी क्षेत्र अंतर्गत खनिज बैरियर क्रासिंग पर शुक्रवार की रात्रि नौ बजे दो ट्रको की जोरदार टक्कर हो गई।हादसे में ट्रक चालक फंसा गया जिसे कड़ी मशक्कत से एक घंटे बाद सुरक्षित बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजा गया।घटना के दौरान ढाई घंटे वाराणसी शक्तिनगर मार्ग का यातायात पूर्णतया ठप रहा। जानकारी के अनुसार एक ट्रक रेणुकूट से एल्यूमीनियम लाद कर अहमदाबाद जा रही थी, अभी वह डाला चढाई ढाल ही पहुची थी कि अचानक अल्ट्राटेक पार्किंग से सीमेंट लदी ट्रक सामने आ गई, जिसके वजह से एल्यूमीनियम लदी ट्रक ने तेज रफ्तार से सीमेंट लदी ट्रक को टक्कर मार दिया।टक्कर इतनी तेज थी की एल्यूमीनियम लदी ट्रक का चालक 35 वर्षीय करन कुमार पुत्र राम नरायन निवासी बंजारी मिर्जापुर फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।फंसे चालक को एक घंटे बाद कड़ी मशक्कत के दौरान स्थानियों की मदद से ट्रक से बाहर निकाला जा सका। घायल ट्रक चालक को एम्बुलेंस से डाला पुलिस द्वारा इलाज के लिए चोपन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इस सन्दर्भ में डाला चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक कोई तहरीर नही मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।
जाम सड़क को खाली करने के दौरान सिपाही घायल
डाला। दो ट्रको की टक्कर से ढाई घंटे जाम के कारण वाराणसी शक्तिनगर मार्ग बंद हो गया जिसको बहाल कराने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक सिपाही घायल हो गया।मार्ग को बहाल कराने के दौरान एल्यूमीनियम लदी ट्रक को सड़क से हटाया जा रहा था कि जेसीबी मशीन से पीछे का सपोर्ट लगा ठेला जा रहा था कि तभी आगे की तरफ सेफ्टी लगे किरान द्वारा हुक हटा दिया गया जिसके कारण एल्यूमीनियम लदी ट्रक ढाल पाते ही सरपट दौड़ने लगी।ट्रक को आता देख चौकी की बोलेरो हटाने जा रहे डाला चौकी में तैनात सिपाही दिपक निवासी मछलीशहर जौनपुर को टक्कर मारते हुए दुसरे ट्रक को टक्कर मारकर रुक गई।तभी ट्रक और बोलेरो के बीचों बीच फंसा सिपाही चीखने व चिल्लाने लगा, सिपाही की चीख सुनकर स्थानीय लोगों की सूझबूझ से जेसीबी से बोलेरो को पलट कर सिपाही को बाहर निकाला गया।घायल सिपाही को डाला स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज हेतु चोपन सीएचसी ले जाया गया।