रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। नई दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में यूनाइटेड वर्ल्ड मार्शल आर्ट फेडरेशन एशिया के तत्वाधान में तृतीय एशियन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप मे जनपद के 76 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 48 खिलाडियों ने पदक जीतकर जनपद का मान बढ़ाया है।खिलाड़ियों को लेकर गये सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के संतोष कुमार यादव ने बताया कि दिल्ली में आयोजित मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में कुल 11 तरह की खेल प्रतियोगिताएं हुई जिसमें विभिन्न भार वर्गो में 7 देशों के लगभग 1300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें जनपद के 48 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया।प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद ब्लैक बेल्ट परीक्षा का भी आयोजन किया गया जिसमें जनपद के 19 खिलाड़ियों ने इसमें प्रतिभाग किया जिसमें 15 खिलाड़ियों में ब्लैक बेल्ट प्रथम डैन तथा एक खिलाड़ी ने द्वितीय डैन की परीक्षा उत्तीर्ण की।सोनभद्र ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन असीम कुमार दत्ता व दिग्विजय प्रताप सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।