रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। भारत सरकार द्वारा अमृत भारत योजना के तहत करीब 31.70 करोड़ रुपये की लागत से रेणुकूट रेलवे स्टेशन की सूरत बदल दी जाएगी।इस योजना के तहत यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए रेणुकूट रेलवे स्टेशन के अधीक्षक कमलेश कुमार, सहायक मंडल अभियंता राजेश कुमार, यातायात निरीक्षक सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों का अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास करने की योजना है।कहा भारतीय विविधता की भव्यता को प्रदर्शित करते हुए इन पुनर्विकसित स्टेशनों पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ मौजूदा सुविधाओं का उन्नयन किया जाएगा और आवश्यकतानुसार बदलाव किया जाएगा।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं में अनावश्यक संरचनाओं को हटाकर रेलवे स्टेशनों तक सुगम पहुंच, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, बेहतर कॉनकोर्स एरिया, उन्नत पार्किंग, दिव्यांगजन अनुकूल बुनियादी ढांचा एवं हरित ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण अनुकूल भवन आदि शामिल हैं ।रेनुकूट स्टेशन को विकसित करने के लिए छः अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक साथ देश के 508 स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत उच्चीकृत करने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया जाएगा।अमृत भारत योजना के तहत छः तरह की सुविधाओं का विस्तार रेणुकूट रेलवे स्टेशन का किया जाएगा।इनमें यातायात संचालन में सुधार और सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण शामिल है।इसके अलावा उच्च स्तरीय प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल में सुधार, अच्छी गुणवत्ता वाला फर्नीचर, इसके साथ ही 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज तथा शौचालयों की गुणवत्ता को सुधारा जाएगा।उन्होंने बताया कि यह काम एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।प्रेस वार्ता के दौरान विशाल कपूर, एसएसई एसएन यादव, सीटीआई दीपक कुमार समेत तमाम रेलकर्मी मौजूद रहे।