विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र से लगभग 22 किलोमीटर दूर कनहर किनारे बसा अति दुरुह जंगलों से घिरोरवा चौकी क्षेत्र में कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुडवा के टोला पाण्डुचट्टान निवासी रामकिशुन चेरो 55 वर्ष का बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थिति मे मौत होते ही परिजनों ने शव को मृतक के कार्य क्षेत्र वन चौकी घिवचोरवा थाना क्षेत्र विंढमगंज मे रखकर हंगामा करने लगे।वनकर्मियों के अनुसार मृतक रामकिशुन चेरो डेली बेसिस पर 10 वर्षो से वन चौकी घिवचोरवा मे वाचर का काम करता था।बुधवार की रात्रि मे चौकी मे भोजन करके सोया कि सुबह होते ही तबीयत खराब होने लगी जिसे लेकर इलाज कराने हेतु घर पहुंचा दिया गया था। इसके बाद घर पहुचने के बाद मौत हो गयी।जिससे नाराज परिजनों ने दोपहर मे शव को लेकर चौकी पर रख हंगामा करने लगे।सुचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी विंढमगंज मु.इमरान खान व पुलिस मौके पर पहुंच परिजनों को समझाने बुझाने मे जुट गए।वन क्षेत्राधिकारी मु. इमरान खान ने बताया कि चौकी घिवचोरवा मे डेली वेजेस पर रामकिशुन चेरो काम करता था। बृहस्पतिवार की सुबह अचानक तबीयत खराब होने के कारण घर भेजा गया था जहां उसकी मौत हो गयी।मौके पर पहुंच मामला शांत कराया जा रहा है।जो भी संभव हो मदद कराया जायेगा।मामला जो भी हो परिजनों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते रहे।