चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। जिले में संचालित होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने पत्र जारी कर लोगो से अपील की, इस दौरान उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत नियमित टीकाकरण के दौरान 0-5 साल तक के छोटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा।इसके लिए शासन से स्वास्थ्य विभाग को निर्देश प्राप्त है।जिसमें छूटे हुए बच्चे और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे।वहीं गर्भवती महिलाएं और 5 साल से छोटे बच्चे जिनका नियमित टीकाकरण होना था, अगर किसी कारणवश छूट गया है, तो उसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस विशेष योजना के अंतर्गत उसको टीकाकरण का लाभ मिलेगा।मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत अब स्वास्थ विभाग ऐसे छुटे लोगों को चिन्हित करेगा और फिर उनको टीकाकरण की इस योजना से लाभान्वित कराया जाएगा। सहिया द्वारा सर्वे कराकर छूटे हुए बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया जाएगा।आगे कहा की मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओबीपी, पेंटावेलेंट रोटावायरस, मिजिल्स /रूबेला, विटामिन ए, पीसीबी का टीका सहित कुल 12 टीके लगाए जाएंगे।टीकाकरण से छुटे बच्चों का और गर्भवती महिलाओं का नाम सहिया दीदी घर-घर जाकर सर्वे करके सूची तैयार करेंगी।यह अभियान तीन चरणों में आयोजित होगा इसका पहला चरण आगामी 7 से 12 अगस्त 2023 तक चलेगा और दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर 2023 और तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक चलेगा।वहीं यूनिसेफ़ के ब्लॉक प्रतिनिधि रोहित सिंह के द्वारा इस सम्बन्ध में चोपन ब्लॉक के तीनो नगर अध्यक्ष से तथा चोपन और डाला के ईमाम से मिलकर अपील निकलवाया गया है।