बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के न्याय पंचायत जरहा में जर्जर भवनों का नीलामी कर नए विद्यालय भवन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।वही ग्राम पंचायत सिरसोती का प्राथमिक विद्यालय जर्जर होकर दुर्घटना का दावत दे रहा है, शायद विभाग घटना होने का इंतजार कर रहा है कि कोई पढ़ने वाले नौनिहाल घटना के शिकार हो जाय तब नए भवन का निर्माण कार्य करवाया जाय।सिरसोती ग्राम पंचायत के ग्रामीण बासुदेव यादव, संतोष, भोला, ईश्वर प्रसाद आदि ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में जर्जर प्राथमिक विद्यालय भवन में बीते तीन वर्षो से बच्चे उसमे पढ़ते नही है लेकिन लंच के समय खेलते हुए चले जाते है। कभी आकस्मिक कोई घटना हो गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।ग्रामीणों का आरोप है कि न्याय पंचायत जरहा के अन्य विद्यालयों को ध्वस्त कराकर नया निर्माण करवाया जा रहा लेकिन सिरसोती के प्राथमिक विद्यालय को नही करवाया गया जबकि इसकी शिकायत पहले कई बार की जा चुकी है।ग्रामीणों के आरोप के बाबत जब प्रधानाध्यापिका कौशील्या से बात की गई तो उन्होंने बताया की इसके लिए विभाग को पत्र देकर अवगत कराया गया है।खंड शिक्षाधिकारी म्योरपुर विश्वजीत से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की शासन को सूची भेजी गई थी जिन विद्यालयों का नाम आया था उनको गिराकर कार्य करवाया जा रहा है जो शेष बचे हैं उसकी कार्रवाई पूरी कर जल्द गिरवाकर कार्य करवाया जाएगा।