चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। चोपन से भरहरी जाने वाली निर्माणाधीन सड़क पर पीडब्ल्यूडी बाउंड्री से सटे हुए अतिक्रमण को एसडीएम ओबरा, पुलिस विभाग और अवर अभियंता विद्युत विभाग की मौजूदगी में बुधवार को हटाने का काम शुरू कर दिया गया जिससे अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार चोपन से भरहरी जाने वाली सड़क पर इन दिनों सीसी रोड निर्माण कराई जा रही है जहां सड़क के किनारे कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर पक्के निर्माण कर लिए गए थे जिसके कारण उक्त मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं घटित होती रहती थी जिसके मद्देनजर पीडब्ल्यूडी के और जनता द्वारा एसडीएम ओबरा को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटवाए जाने के लिए मांग की गई थी जिस पर उक्त कार्रवाई की गई।बताते चलें कि इसी मार्ग पर बिजली के खंभे तथा यूकेलिप्टस के पेड़ भी सड़क पर ही खड़े हैं उनको भी जब तक नहीं हटाया जाएगा तब तक दुर्घटना की संभावना लगातार बनी रहेगी।गौरतलब है कि चोपन से भरहरी जाने वाले मार्ग पर अस्पताल रोड काफी जर्जर हो चुकी थी जिसको बनाने के लिए सीसीरोड का टेंडर जारी कर कार्य कराया जा रहा है परन्तु अवैध अतिक्रमण और बिजली के खंभे और पेंड़ के चलते दुर्घटनाओं की आशंका प्रायः बनी रहती है जिसको लेकर पूर्व में पत्राचार कर उपरोक्त समस्या को समाप्त कर सीसीरोड बनाने की मांग की गई थी जिसके क्रम में वुधवार को अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया।वहीं लोगों का कहना था कि बिजली के खंभे और पेंड़ भी हटाया जाना बेहद जरूरी है ताकि असमय दुर्घटना और जाम से लोगों को निजात मिल सके।