म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– परिषदीय विद्यालय के बच्चों को भी हो रही परेशानी
म्योरपुर। रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज न होने के कारण म्योरपुर रोड़ रेलवे स्टेशन पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।फुट ओवरब्रिज न होने के कारण परिषदीय विद्यालय के बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है ।ग्रामीणों ने तत्काल रेलवे द्वारा फुट ओवरब्रिज के निर्माण की मांग की है।म्योरपुर रोड रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज न होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।यात्रियों के अलावा ग्रामीण एवं परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को भी इससे जूझना पड़ रहा है।ग्रामीणों को दो से तीन किलोमीटर दूरी तय करके विद्यालय पहुंचने के लिए शॉर्टकट रास्ता होने की वजह से विद्यालय के बच्चे जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करके विद्यालय पढ़ने जा रहे हैं, यही नही यात्री भी इसी तरह रेलवे ट्रैक पार करके ही सफर के लिए प्लेटफार्म दो पर जा रहे हैं।ऐसे में उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है।ग्रामीणों ने रेलवे के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि रनटोला गांव जाने के लिए उन्हें दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।ऐसे में वह दूरी रेलवे लाइन पार करने से कम हो जाती है।उन्होंने फुट ओवरब्रिज बनाकर लोगों की समस्या का समाधान करने की मांग की है।ग्राम प्रधान दिनेश जयसवाल, अंतलाल, बबई सिंह खरवार, रामलाल, बसंत, सीताराम, शीतल, कमलेश ने तत्काल फुट ओवरब्रिज बनाकर लोगों की समस्या का समाधान करने की मांग की है।