म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार ने म्योरपुर सीएचसी का सोमवार को औचक निरीक्षण किया।इस दौरान सीएमओ ने अस्पताल में संचालित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण कर जानकारी ली।सीएमओ के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्विनी कुमार ने म्योरपुर सीएचसी का औचक निरीक्षक किया।सीएमओ द्वारा पैथोलॉजी कक्ष में जाकर लैब टेक्नीशियन अमित कुमार से जांच के बारे में जानकारी लिया गया।
इसके बाद डॉट्स कक्ष में टीवी मरीजों के बारे में पूछताछ कर जरूरी जानकारी लिया।इसके अलावा नेत्र सहायक अजय कुमार से आंख के मरीजों के बारे में भी जानकारी ली।सीएमओ ने अधीक्षक डॉ राजन सिंह से मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया।एक्सरे व अल्ट्रासाउंड मशीन के कई महीनों से शोपीस बने होने को लेकर सीएमओ ने बताया कि एक्सरे के लिए जल्द ही टेक्नीशियन की तैनाती की जाएगी।अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए जिले में एक भी रेडियोलॉजिस्ट नही है।इसके लिए सीएमओ ने शासन से पत्राचार करने की बात कही।कहा जिले में आने वाले नए चिकित्सको को ट्रेनिंग दिलाकर अल्ट्रासाउंड मशीन चालू कराने की कोशिश की जाएगी।जांच के दौरान उन्होंने ओपीडी रजिस्टर और उपस्थिति रजिस्टर का भी देखा।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही।इस दौरान पीके सिंह, डॉ पल्लवी, उमाशंकर पांडेय, अजय चौहान, राजेश पटेल आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।