बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बीजपुर पुनर्वास प्रथम से बस का इंजन चोरी करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया, साथ ही एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया है।स्थानीय पुलिस के मुताबिक रविवार को बस मालिक ओमप्रकाश गुप्ता पुत्र अंजनी गुप्ता बीजपुर पुनर्वास प्रथम ने लिखित तहरीर देकर अवगत कराया की मेरे बस का इंजन शनिवार की रात्रि में बिलाल आटो गैरेज नकटू से चोरी कर लिया गया है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध धारा 379 के तहत केस दर्ज कर पतारसी में जुट गई।मामले की विवेचना कर रहे वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद यादव, आरक्षी दिनेश कुमार, संदीप यादव क्षेत्र में भ्रमण शील थे।इसी बीच जरिए मुखबिर सूचना मिली की विद्या शंकर पाल बीजपुर पुनर्वास प्रथम के घर बस के इंजन सहित अभियुक्त मौके पर मौजूद हैं।तत्काल उक्त स्थान पर जाया गया तो तीन संदिग्ध वहा से भागने लगे जिसे घेराबंदी कर धर दबोचा गया।थाने लाकर जब कड़ाई से पूछ ताछ की गई तो चोरी के जुर्म कबूल कर लिए।अभियुक्त महीप पाल पुत्र देवशरण पाल, डोडहर, दिलीप पाल पुत्र राजकुमार पाल, डोडहर, एक बाल अपचारी को संबंधित चोरी के धारा में चालान कर कानून के हवाले कर दिया गया।