करमा (उमाकान्त मिश्रा)
– ओवर लोड बताकर हर एक घंटे पर एक घंटे की हो रही कटौती
– मात्र 08 से 10 घंटे की जा रही विद्युत आपूर्ति
करमा। पसही विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति होने वाले सभी छह फीडरों के लगभग 150 गांवो की आपूर्ति बेपटरी हो गई है।जिससे पानी के संकट के साथ ही उमस भरी गर्मी मे जीना दुश्वार हो गया है।आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नियमित आपूर्ति मानक के अनुरूप बहाल करने की मांग की है।बता दें कि पसही विद्युत उपकेंद्र पर दस-दस एमबीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं जिनसे दो इंकमर को जोडकर सभी छ फीडरों खैरपुर, करमा, ककराही, कुशी, बहुअरा, हिदुवारी, के लगभग 150 गांवो के साढ़े छह हजार उपभोक्ताओं को आपूर्ति होती है जो कई दिनों से आपूर्ति बेपटरी हो गई है जिससे गांव में पानी की किल्लत बढ़ गई है।पसही उप केंद्र के एस एस ओ रवी प्रकाश ने बताया कि इस समय बरसात न होने के करण सभी लोगो का समर्सेबल चल रहा है, जिससे विद्युत की मांग बढ़ी है, ओवर लोड के करण लाइट ट्रिप कर जा रही है।इसलिए बारी बारी से सप्लाई की जा रही है।उन्होंने बताया कि यदि फीडर को बंद नहीं किया जायेगा तो इन कमर ट्रिप कर जाएगा, तीनों फीडर की सप्लाई बाधित हो जाएगी।इस कारण प्रत्येक इन कमर से एक फीडर को बंद करके दो फीडर को संचालित किया जा रहा है।फिर एक घंटे बाद बंद फीडर चालू करके दूसरा फीडर बंद किया जाता है। इसी क्रम में वन बाई वन करके सभी फीडरों की सप्लाई दी जा रही है।