रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। नगर में स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएसआर विभाग द्वारा विभिन्न गांव में प्रशिक्षण देकर 40 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सिलाई मशीन का वितरण किया गया।संस्थान के इकाई प्रमुख मनीष गर्ग व मानव संसाधन प्रमुख राजीव दुबे के दिशा निर्देशन में सीएसआर के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।इसी के तहत दुद्धी विकासखंड के कादल गांव में स्थित अनुभव प्राथमिक विद्यालय, रनटोला, खैराही व मकरा ग्राम पंचायत में 10-10 महिलाओं को 4 महीने का प्रशिक्षण देकर उन्हें 40 सिलाई मशीनो का वितरण किया गया।इसके अतिरिक्त अनुभव प्राथमिक विद्यालय मे सीएसआर के तहत स्कूल गेट, स्टेज व बाथरूम का निर्माण कराया गया।म्योरपुर में स्थित मां मैत्रायणी इंटर कॉलेज में विद्यालय में अध्ययनरत 500 आदिवासी बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण भी किया गया।दोनों स्कूल के बच्चों को पर्यावरण स्वच्छ रखने के लिए पौधरोपण के लिए भी प्रेरित किया गया, उन्हें बताया गया कि पृथ्वी पर पौधों के कारण ही जीवन है इसलिए वह पौधरोपण करते हुए उन्हें संरक्षित करें।इस दौरान प्रमुख कर्मचारी सम्बंध प्रभात पांडेय, अमर सिंह, दिनेश जायसवाल, सीताराम, शेषनाथ तिवारी, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार कुशवाहा, रामप्रवेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।