सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
बोले एसपी- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सोनभद्र। मोहर्रम से ठीक पहले शुक्रवार की रात सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज शहर में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।रॉबर्ट्सगंज कस्बे में सब्जी मंडी के पास स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पीछे शुक्रवार देर शाम गो-वंश के अवशेष मिलने से लोगों में आक्रोश फैल गया।जैसे ही लोगों को मंदिर के पास बछड़े के अवशेष पड़े होने की सूचना मिली तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी और जमकर नारेबाजी करते हुए अरोपियो के गिरफ्तारी की मांग करने लगी।वहीं सूचना मिलने पर अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा, एडिशनल एसपी कालू सिंह, सीओ राहुल पाण्डेय, एसडीएम निखिल यादव, एसएचओ मनोज सिंह भारी फोर्स मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।वही देर रात सदर विधायक भूपेश चौबे अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ पहुंचे रहे।अधिकारियों से वार्ता कर आमजनता से अमन चैन कायम रखने की अपील किया।वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से तलाश में जुट गई है।मौके पर मौजूद एक महिला ने अपने बछड़े के गायब होने और उसको काटे जाने का आरोप लगाया है।मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने हनुमान मंदिर के पीछे गोवंश के अवशेष मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मोहर्रम से पहले शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का असफल प्रयास किया है।पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर ली है और दोषी पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।रात में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों से वार्ता हुई।समुदाय के लोगों ने आपसी सहमति से ताजिया न उठाने का निर्णय लिया।वही शनिवार की सुबह मेन चौक के पास फोर्स चक्रमण करती नजर आयी।
बोले एसपी डॉ यशवीर सिंह
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने कहा की किसी भी दशा में दोषियों को नहीं बक्सा जाएगा।इसके साथ ही आम अवाम से शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील किया।वही पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है।कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा भड़काऊ पोस्ट न किया जाये।अगर ऐसी कोई सूचना मिलती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।