रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। विद्यालय की परंपरानुसार प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय की प्राचार्या स्मिता साही के कुशल निर्देशन में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल, रेणुकूट में योग्य युवा प्रतिभाओं को उनकी प्रतिबद्धता, आत्मविश्वास और क्षमता के आधार पर विद्यालय का नेतृत्व करने के लिए दिन शुक्रवार को छात्र-परिषद का गठन किया गया, जहाँ विद्यार्थियों को विभिन्न पदों के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं विद्यालय की प्राचार्या स्मिता साही, उपप्राचार्या मनीषा वैष्णव व वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।प्राचार्या द्वारा विद्यालय के स्कूल कैप्टन (छात्र-प्रमुख) के रुप में शौर्यदत्त सिंह, हेड ब्वाय कविंग गंग, हेड गर्ल्स- नंदनी साहा, स्पोर्ट कैप्टन- प्रत्युष प्रदीप, वाइस स्पोर्ट- कैप्टन वंशिका शर्मा, चारों हाउस के कैप्टन समेत अन्य नव गठित विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के साथ-साथ कक्षा एक से लेकर कक्ष 12वीं तक के माॅनीटर को ईमानदारी, लगन व कर्तव्यपरायणता के साथ अपने दायित्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई।प्राचार्या, उपप्राचार्या द्वारा परिषद के सभी सदस्यों को बैज लगाकर अलंकृत किया गया।प्राचार्या स्मिता साही ने छात्र परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को शुभकामना देते हुए कहा कि आपको पूर्ण मनोवेग के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा, क्योंकि यह आप लोगों के लिए एक यादगार पल है।ऐसे कार्य को दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ करने से विद्यार्थियों के अंदर नेतृत्व शक्ति का विकास होता है।इस प्रकार शपथ ग्रहण एवं राष्ट्र- गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।मंच संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका ऋतु चौधरी व माला भार्गव द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के पदाधिकारी सहित शिक्षक, अन्य कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।