ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध नशा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाये जाने का निर्देश दिया गया है।इसके तहत क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ चारु द्विवेदी के कुशल दिशा निर्देशन में नगर में अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार को एसआई जितेंद्र कुमार हमराहियों संग क्षेत्र में गस्त कर रहे थे।इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक व्यक्ति परियोजना अस्पताल के समीप आने वाला है जिसके पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ है।सूचना को सत्य मानकर एसआई श्री कुमार अपने हमराहियों संग मौके पर पहुंच गए।पुलिस टीम को देख उक्त व्यक्ति भागने लगी।शक के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया।पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से तलाशी के दौरान 12 ग्राम हेरोइन बरामद किया।पकड़े गए युवक ने अपना नाम सत्येंद्र उर्फ कल्लू निवासी सेक्टर आठ कोतवाली ओबरा बताया।एसआई श्री कुमार ने बताया कि उक्त अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओ के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है।