बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के मचबन्धवा से रन्दह प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पर बनी पुलिया का रिंग वाल का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें स्थानीय बोल्डर व बालू का प्रयोग किया जा रहा है।जिसको लेकर भाजपा मण्डल मंत्री सुधीर पान्डेय ने नाराजगी जताई है और जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।मचबन्धवा से रन्दह प्रधानमंत्री सड़क मार्ग पर पुलिया पर रिंगवाल बनाया जा रहा है।काम कर रहे लोगों को विभाग का नाम भी नहीं पता बस कार्य हो रहा है।क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा मण्डल मंत्री सुधीर पान्डेय ने रिंगवाल निर्माण की जानकारी मांगी तो तैनात लोग देने में अस्मर्थ हो गये।रिंगवाल में स्थानीय नदी का बालू व बोल्डर धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है।चैनपुर, मचबन्धवा, बैना, तेन्दुवल, रन्दह गांव में रात में बोल्डर व पत्थल नदियों से निकाला जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी भी है।श्री पांडेय ने आरोप लगाया कि कार्य में मानकों की अनदेखी किया जा रहा है, साथ ही वन सम्पदा को भी कुछ लोगों की मदद से बिगाड़ा जा रहा है।मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराने की बात कही।मामले के बावत ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के तहत तैनात अवर अभियंता सिद्धन राम ने बताया कि किसी भी प्रकार का कोई काम विभाग से नहीं हो रहा है और न ही मेरी जानकारी में है।