सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। उरमौरा स्थित कालोनियों में रविवार को विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक की गई छापेमारी से हड़कंप मच गया।विद्युत बकाया में 18 लोगों के कनेक्शन काटे गए तथा विद्युत चोरी में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया।अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार चौधरी राबर्ट्सगंज ने बताया कि रविवार को टीम के साथ छपका उपकेंद्र से संबंधित इमरती कॉलोनी, इंद्रपुरी कॉलोनी में सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 11 लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा तथा 18 लोगों की लाइन विद्युत बिल बकाए में काटी गई।वही अधिशासी अभियंता ने लोगों को बताया कि नियमित जमा करने वाले विद्युत कनेक्शन धारियों को सरकार द्वारा विद्युत बिल में कुछ लाभ दिए जा रहे हैं।जिसको लेकर वह उपभोक्ता प्रतिमाह विद्युत बिल जमा करें ज्यादा बकायेदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।इस मौके पर सहायक अभियंता कृपा शंकर यादव, नरेंद्र मीणा, रामेंद्र पांडेय, अमित कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं समस्त अवर अभियंता उपस्थित थे।