रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। आजादी का अमृत वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य भर में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने के प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान के तहत ग्रीनलैंड स्कूल रेणुकूट परिवार ने भी स्कूल परिसर में 85 पौधे लगाकर इस नेक कार्य में अपना योगदान दिया।कक्षा 1 से 12वीं तक पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को एक पौधा लगाने और उसके बड़े होने तक उसकी सुरक्षा करने के लिए प्रेरित किया गया।यह अभियान को मिशन मोड में चलाया गया था और इस प्रकार, इस अभियान की सफलता के लिए सभी शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल थे।विद्यार्थियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए नगर पंचायत रेनुकूट के अधिशाषी अधिकारी लल्लन प्रसाद यादव उपस्थित थे। उन्होंने कहा, ”हमें पर्यावरण को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से बचाने की जरूरत है क्योंकि भारत की परंपरा हमेशा पर्यावरण-अनुकूल रही है।चूँकि पृथ्वी हमारी माँ है, इसलिए हमें इसके प्रति जिम्मेदारी से काम करना चाहिए।