ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के छात्र नेताओं ने शनिवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य से मुलाकात किया।इस दौरान छात्र नेताओं ने मांग किया कि छात्र संघ चुनाव, छात्रों के स्कॉलरशिप, हॉस्टल की व्यवस्था ठीक किए जाने तथा वार्षिक खेल आदि से जुड़े समस्याओं का समाधान जल्द किया जाए।प्राचार्य द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिए जाने से नाराज छात्र नेता महाविद्यालय परिसर के अंदर चैनल गेट के समक्ष धरने पर बैठ कर मांगे पूरे किए जाने का नारा लगाने लगे।स्थिति उग्र होने पर तहसीलदार ओबरा की उपस्थिति में प्राचार्य और छात्र नेताओं के बीच लगभग एक घंटे तक वार्ता चली।वार्ता के दौरान कई बार दोनों पक्षों में गर्मा गर्मी भी हुई।वही तहसीलदार की पहल पर अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी समस्याओं का समय से निवारण कराए जाने का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त कराया।छात्र नेताओं ने चेतावनी दिया कि समस्याओं का समय से समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।धरने में प्रशांत यादव, अभिषेक अग्रहरी, अनुज सिंह, आदर्श गुप्ता, सत्येंद्र, अभिषेक सेठ, सिद्धांत, अमन, मुकेश, आशीष, विशाल, रिशु, विकांक आदि शामिल रहे।