बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। कम्पोजिट विद्यालय परिसर बीजपुर पुनर्वास में लंबे अर्शे से संचालित एक बगैर मान्यता प्राप्त स्कूल को शिक्षा विभाग ने बुधवार को बन्द करा दिया।विद्यालय बन्द होते ही उसमे पठनपाठन कर रहे बच्चों सहित अध्यापकों में हड़कम्प मच गया।विभागीय कार्रवाई के बाद क्षेत्र में संचालित अन्य फर्जी और बगैर मान्यता के स्कूल प्रबंधकों में खलबली मची हुई है।जानकारी के अनुसार कम्पोजिट विद्यालय परिसर में आदर्श रिहन्द शिक्षा निकेतन एकेडमी के नाम से यह विद्यालय लगभग 25 वर्षो से सेटिंग गेटिंग के तहत संचालित कराया जा रहा था।यहाँ कक्षा 9 से 12 तक के क्लॉस संचालित कराए जाते थे।बच्चों को पढ़ाया तो यहां जाता था लेकिन सभी के नामनेशन अन्यत्र के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में करा कर वहीं से परीक्षा दिलवाया जाता रहा है।इससे बच्चों के अभिभावक आर्थिक शोषण के शिकार हो रहे थे।विद्यालय के प्रधानाचार्य ताड़कनाथ दुबे ने कहा कि अभी जांच चल रही है, कुछ साक्ष्य देने है, इसके बाद खुल जायेगा।उधर खण्ड शिक्षाधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार ने कहा कि इसके पहले विद्यालय प्रबंधन सहित प्रधानाध्यापक को नोटिस देकर तत्काल परिसर खाली करने और स्कूल को बन्द करने की चेतावनी दी गयी थी।उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह नियम विरुद्ध आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी खुला पाया गया तो तत्काल प्रभाव से बन्द करा कर ताला जड़ दिया गया है।अगर अब पुनः खोल कर पठनपाठन कराते मिलने पर सम्बन्धितों पर केस दर्ज कराया जाएगा।