रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मध्य गंगा मंडल 3 एवं केंद्रीय जल आयोग वाराणसी के तत्वाधान में अधिकारी क्लब रिहंद बांध पिपरी में बांध पर्यटन के संवर्धन के लिए बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अधीक्षण अभियंता जल विज्ञानीय प्रेक्षण परिमंडल वाराणसी अखिलेश कुमार झा, डीबी यादव अधीक्षण अभियंता रिहंद बांध पिपरी, बुलबुल मिश्र प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी के दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज व इंडियन लिटरेसी प्रीस्कूल के बच्चों द्वारा जल संरक्षण विषय पर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।स्कूली बच्चों के लिए जल संरक्षण संबंधित ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित करने के साथ-साथ समस्त प्रतिभागी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम में शिवकांत मिश्र सरस, जनार्दन प्रसाद त्रिपाठी, वीके मिश्र, मोहम्मद सरफराज अंसारी द्वारा बांध पर्यटन के संवर्धन पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।वाराणसी से आए नाटक मंडली संस्कार ज्योति को सावन के माह पर शिव के ऊपर किए प्रस्तुति से पूरा माहौल सावन मय हो गया।पूरे आयोजन को सफल बनाने में प्रशांत कुमार सिंह उपमंडलीय अभियंता के साथ-साथ अशोक कुमार त्रिवेदी का सहयोग प्रशंसनीय रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश मिश्रा कनिष्ठ अनुवादक अधिकारी द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार अधिशासी अभियंता मध्य गंगा मंडल तीन, केंद्रीय जल आयोग वाराणसी द्वारा किया गया।