बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खण्ड बभनी के खोतोमहुआ और शीशटोला गांव में वनाधिकार में दिए गए पट्टे में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया था।शिकायत के बाद शीशटोला गांव में क्षेत्रीय लेखपाल सहित तीन लेखपाल की टीम ने मौका मुआयना किया और माना की नम्बरों में गड़बड़ी हुई है।टीम प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को देगी।विकास खण्ड बभनी के खोतोमहुआ और शीशटोला गांव में वनाधिकार के तहत पट्टा वितरण मे अनियमितता के मामले को लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पोर्टल पर शिकायत दर्ज किया था जिसको लेकर शीशटोला गांव में टीम पहुच कर मामले की पड़ताल किया।इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल हौसला सिह सहित अन्य तीन लेखपालों की टीम ने मौके का मुआयना किया।शीशटोला गांव निवासी दयाराम सहित श्यामनारारण, सत्यनारायण, प्रमोद, सुनीता ने वन विभाग और वन समितियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज किया था।टीम ने मौका मुआयना किया और ग्रामीणों से जानकारी ली।पट्टा वितरण में अनियमितता की बात भी स्वीकार किया।टीम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वन विभाग व राजस्व विभाग के मध्यस्थता से पुनः बैठक कर पट्टा वितरण में गड़बड़ी को सुधारा जाएगा।
खोतोमहुआ नहीं पहुंची जाच में टीम
बभनी। खोतोमहुआ गांव निवासी जयसिंह पिता होतीलाल ने बताया कि वह उसने वनाधिकार के तहत चार बीघा जमीन पर जोतकोड़ है और वनाधिकार के तहत आवेदन किया था लेकिन विभाग के लोग और समितियों की मनमानी में जमीन का पट्टा किसी और के नाम दे दिया गया।इसी तरह खोतोमहुआ गांव के ही सोहन लाल, जयमंगल मोहन सिंह और शिवमंगल की जमीन का पट्टा किसी और को दे दिया गया।जबकि सभी पट्टा वितरण के पहले समितियों को सत्यापन करना था लेकिन विभागीय अधिकारियों की मनमानी के कारण एक नया विवाद खड़ा कर दिया।शीशटोला गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर गड़बड़ी की शिकायत किया था।इसकी आज जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपा जाएगा।पुनः गांव के पट्टों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग खुली बैठक करेगी।