बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेंदूर गांव में शनिवार को दोपहर मां-बेटे की कुएं में गिरने से मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा दिया।जानकारी के अनुसार ललीता देवी 28 पत्नी श्याम दास घर के सामने कुंए पर स्नान करने गई थी।साथ में पांच वर्षीय सतेश भी था।नहाते समय न जाने कब सतेश कुंए तक पहुंच गया और कुंए में गिर गया।बेटे को कुंए में गिरने के बाद मां बचाने के चक्कर में कुंए में कूद गई और बेटे को पानी में ढूंढने लगी।कुंए में पानी ज्यादा होने की वजह से बच्चा नीचे चला गया।मां बेटे की पानी में तलाश करती रही और स्वयं भी पानी में डूब गई और उसकी भी मौत हो गई।वहीं कुछ दूर पर लोग खेत में काम कर रहे थे, उनकी नजर पड़ी तो शोर गुल मचाना शुरू किये।शोर गुल सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और पति श्याम दास भी पहुंच गया।पति अपने बेटे और पत्नी को निकालने के लिए कुंए में घूस गया। पहले पत्नी को निकाला फिर बेटे को निकाला तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थी।मौत के बाद घर में मातम छा गया और चीख पुकार शुरू हो गई।मृतका के दो लड़के और दो लड़कियां हैं।सतेश तीसरे नंबर का लडका था।घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर वीर बहादुर चौधरी घटनास्थल पर पहुंच गए और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
आंगनबाड़ी विद्यालय से घर पहुंचा था सतेश
बभनी। सतेश आंगनबाड़ी विद्यालय से घर पहुंचा था और उस समय मां कुआं पर नहा रही थी लेकिन खेलते खेलते कब वह कुआं में गिर गया और उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गयी और दोनों की जान चली गयी।