बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। जरहा वन रेंज के वन वैरियर पर गुरुवार की रात तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने वन कर्मी के साथ मारपीट कर पास रखे पैसे छीन लिए।जानकारी के अनुसार विगत दिनों जरहा वन रेंज कर्मी बीजपुर बैढ़न मार्ग पर जंगल में वन पथ कर वसूली के लिए वैरियर लगाए है जिस पर आने जाने वाले राख वाहनों सहित अन्य वाहनों से वसूली की जाती है।आरोप है कि गुरुवार की रात वन कर्मी रणजीत सिंह वैरियर पर बैठ कर वाहनों से पर्ची काट रहे थे, तभी बैढ़न की ओर से बाइक पर तीन युवक वैरियर पर पहुंचे।तीनो युवकों ने अपने मुंह को नकाब से ढक रखा था।युवक वैरियर पर आते ही वन कर्मी रणजीत सिंह से उलझ गए और पास रखे पैसे देने की बात करने लगे, जब रणजीत सिंह ने उनको पैसे नही दिया तो तीनों बाइक से उतर वन कर्मी के साथ मारपीट करने लगे व उसके पास रखे पैसे छीन कर मौके से भाग गए।वनकर्मी के मुताबिक घटना की जानकारी उसने रेंजर राजेश सिंह व पुलिस को दी।सूचना मिलते ही रेंजर व पुलिस मौके पर पहुंच गयी।वन कर्मी से घटना की पूरी जानकारी ली व सचेत रहने की हिदायत देकर चले गए।सुबह घटना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी।डरे सहमे वन कर्मी रणजीत सिंह ने बताया कि लगता है तीनो युवक शराब पिये हुए थे।तीनो ने अपना मुंह ढका हुआ था।ये तो गनीमत थी कि शाम को छः बजे सारे पैसे वन कार्यालय में जमा कर दिए थे।घटना के वक्त कुछ ही पैसे मेरी जेब मे थे, जिनको तीनो नकाबपोश युवकों ने जबरदस्ती छीन लिया।उधर जरहा वन रेंजर राजेश सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई घटना नही हुयी है।वन कर्मी वैरियर पर रात में अकेला काम नही करना चाहता है, मैं जल्द ही कर्मी को हटाने वाला हूं।प्रभारी निरीक्षक अपराध अशोक यादव ने बताया कि किसी घटना की कोई जानकारी नही है।