बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। बीते बुधवार की सांय दुद्धी डिग्री कालेज से लौट रहे दम्पति को देवहार के जंगल में कुछ मनचलों और दबंगों ने रोक कर पिटाई कर दी और महिला के साथ दुर्व्यवहार भी किया।गुरूवार को पीड़ित ने बभनी थाने में न्याय की गुहार लगाई।जिस पर पुलिस ने पांच लोगों के विरूद्ध छेड़खानी व मारपीट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।थाना क्षेत्र के देवहार के जंगल में दुद्धी से लौट रहे दम्पति को कुछ मनचलों व मनबढ़ युवको ने रोक कर छेड़खानी व मारपीट करना महंगा पड़ गया।सायल गांव निवासी राजकुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद ने प्रार्थना पत्र में पांच लोगों के विरूद्ध मारपीट व पत्नी से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।राजकुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी संगीता को अपने मोटर साइकिल से लेकर दुद्धी कालेज में प्रवेश कराने गया था तथा प्रवेश कराने के बाद अपने ससुराल सागोबांध जा रहा था कि देवहार के जंगल में पीछे से बाइक सवार कमलेश पुत्र मोगल, सत्यम यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव निवासी कोगा थाना बभनी आये और गाड़ी ओवरटेक करके लहराने लगे तथा प्रार्थी के मोटर साइकिल मे टक्कर मार दिये।अपनी गाडी रोका तो उक्त लोग झगड़ा करने और हाथा पाई करने लगे।इसी बीच उन्हीं लोगों ने गांव के तीन और लड़को को फोन करके बुलाया।बाद में सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की।कुछ ने हमारी पत्नी के साथ गलत नीयत से हाथ पकड़ कर खींचने लगे।किसी तरह से वहां से भागने कामयाब हो सके।गुरूवार को मामले की सुचना पुलिस को दी गयी। सूचना के बाद पुलिस ने घटना स्थल का जांच कर पांच अभियुक्तों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष बभनी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि पांचों अभियुक्तों कमलेश पुत्र मोगल, सत्यम यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव, प्रदीप पुत्र बाल गोविन्द, अमृत लाल पुत्र बासदेव यादव व दाउ पुत्र शिवबालक के विरूद्ध धारा 279, 147, 323, 354 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश किया जा रहा है।