रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। भारत की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और अपनी शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने नगर में गुरुवार को नई कार हुंडई एक्सटेर की लांचिंग की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए भारतीय स्टेट बैंक के वाराणसी जॉन के उप महाप्रबंधक पवन कुमार अरोड़ा व रेणुकूट शाखा के मुख्य प्रबंधक अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने कार की लांचिंग फीता काटकर की।लांचिंग के मौके पर शोरूम के अधिष्ठाता गोकुल पांडेय ने कहा कि इस कार में यूनिक एक्सटीरियर, स्पेशियस इंटीरियर, एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है।हुंडई मोटर इंडिया ने हमेशा अपने क्रांतिकारी प्रोडक्टस और टेक्नोलॉजी की मदद से इंडस्ट्री में नए बेंच मार्क बनाए हैं, यह कार डिजाइन आईडेंटिटी सेंसुअस स्पोर्टनेस की झलक दिखाती है जो निश्चित तौर पर अपने इनोवेटिव एक्सटीरियर, डिजाइन मॉडल फ्रंट, डायनेमिक साइड और सपोर्ट एरियल डिजाइन के साथ हर किसी की निगाह अपनी और मुड़ने पर मजबूर कर देगी। शोरूम के महा प्रबंधक मोहम्मद फारुख ने बताया कि एक्सटर में ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट, एडजेस्टेबल रियल हेडरेस्ट, डैशबोर्ड ट्रे, फ्रंट कंसोल ड्यूल कप होल्डर जैसे फीचर भी शामिल है।इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, टाइप सी यूएसबी फास्ट चार्जर, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिक्टर्स जैसे फीचर भी इस सेगमेंट में पहली बार दिए जा रहे हैं जो इसे अपने सेगमेंट में अलग बनाते हैं।इस दौरान मनोज पांडेय, विष्णु मोदी, विजय गुप्ता, अजीत गुप्ता, सुशील चौधरी, मनोज मिश्रा, रमेश मिश्रा, सत्यप्रकाश, विजय तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।