ओबरा (पीडी राय/राकेश अग्रहरि)
ओबरा। खनन निदेशक रोशन जैकब के बुधवार को हुए जनपद दौरे के बाद गुरुवार की शाम जिलाधिकारी के निर्देश पर बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र की जांच की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा व तहसीलदार ओबरा सुनील कुमार के नेतृत्व में बिल्ली खनन क्षेत्र के सात क्रेशर प्लांटों पर भारी मात्रा में डंप गिट्टी के एम एम 11 को लेकर गहनता से जांच की गई।वहीं मौके पर प्रपत्र 11 न दिखा पाने पर संयुक्त टीम द्वारा मैहर लक्ष्मी,
जोगी बाबा, छात्र शक्ति, प्रकाश गुप्ता, शारदा लक्ष्मी, प्रसाद इंडस्ट्रीज और ओम स्टोन क्रेशर पर पड़ी गिट्टी को सीज कर दिया गया।बता दें कि बुधवार को खनन निदेशक रोशन जैकब ने बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का दौरा कर क्रशर प्लांटों पर भारी मात्रा में डंप गिट्टी के जांच एवं भंडारण परमिट जारी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया था।टीम में क्षेत्रीय लेखपाल अरुणोदय पांडेय, लेखपाल अवधेश तिवारी, लेखपाल अमित सिंह, रंजीत कुशवाहा, धर्मेंद्र यादव, मनोज कुमार खान निरीक्षक मौजूद रहे।