ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय थाना अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों पर करेंट की चपेट में आने से दो लोगो की मौत हो गयी।ओबरा थाना अंतर्गत बिल्ली खनन क्षेत्र स्थित रासपहाड़ी के समीप एक क्रशर प्लांट पर कार्य के दौरान करंट की चपेट में आ जाने से एक मजदूर की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार बिल्ली खनन क्षेत्र में स्थित विनोद स्टोन नामक क्रशर प्लांट पर मंगलवार की दोपहर एक दिन पूर्व काम पर आया मजदूर 25 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र सुमेर अगरिया निवासी ग्राम खरहरा थाना जुगैल प्लांट में लगे मोटर को बरसात के पानी से बचाव हेतु टीन से ढक रहा था।इसी दौरान किसी कारणवश वह करंट की चपेट में आकर नीचे जमीन पर गिर गया।आनन-फानन में मौजूद लोगों ने उसे चोपन सीएचसी अस्पताल पहुंचाया।जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा करने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।वही दूसरी ओर ओबरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खैरटिया गाँव मे बीते सोमवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे करेंट की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी।मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस के अनुसार खैरटिया गांव निवासी मुन्ना लाल उम्र 43 वर्ष पुत्र बुड़ुक अपने घर मे कुछ काम कर रहा है।इसी दौरान वह करेंट की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।आनन फानन में परिजन गंभीर रूप से घायल मुन्ना लाल को तापीय परियोजना अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह चिकित्सकों ने मुन्नालाल को मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के पश्चात पीएम हेतु भेज दिया।