विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। विंढमगंज थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय परिसर में बीते कुछ दिनों से शरण लिए 17 वर्षीय आदिवासी किशोरी रविवार की रात प्रसव पीड़ा के बाद एक बच्ची को जन्म दिया।सोमवार को तड़के कुछ ग्रामीणों की नजर खून से लथपथ किशोरी व बच्चे पर पड़ी तो वह आनन फानन में एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज कर इलाज शुरू कराया।बताया गया कि किशोरी की आदत से आजिज आकर उसके स्वजनों ने कुछ दिन पूर्व उसे घर से निकाल दिया था।वह बीते कुछ दिनों से दुरुस्त इलाके में सुनसान स्थल पर स्थित प्राथमिक विद्यालय भवन के बरामदे को ही अपना आशियाना बना लिया था।बिन ब्याही किशोरी की मां बनने की भनक मिलते ही समूचे गांव में इसकी चर्चा शुरू हो गई अस्पताल में इलाज शुरू होने के बाद किशोरी ने बच्चे के पिता का नाम लिया, तो पूरा गांव हैरान हो गया।बहरहाल कनहर नदी के दोनों तट पर आमने सामने आबाद गांव निवासी प्रेमी-प्रेमिका को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है।वही दूसरी ओर किशोरी के स्वजन अब उसे एवं उसके बच्चे को उसके कथित प्रेमी के घर भेजने की बात कह रहे है।यदि वे इसमें हिला हिवाळी किये तो उनके खिलाफ कानूनी कारवाई करने की बात कही।