ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय तापीय परियोजना कालोनी अंतर्गत सेक्टर आठ में बीते रविवार की दोपहर एक विवाहिता का आवास मे लटकता शव मिलने के मामले में पुलिस ने मृतका के पति को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।बीते रविवार को ओबरा थाना अंतर्गत 8 द्वितीय 155 निवासी अखिलेश की 24 वर्षीय पत्नी नंदनी का शव घर मे छत में लगे एंगल में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला था।यह देख परिजन आनन फानन में नंदनी के शव को फंदे से उतारकर परियोजना अस्पताल पहुँचे।जहाँ प्राथमिक जांच में ही नंदनी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।वहीं मृतका के भाई प्रभाकर सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी ग्राम शेरपुर, नारायनपुर मिर्जापुर ने ससुराल पक्ष पर उनकी बहन की दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।तहरीर में उन्होंने बताया था कि उनकी बहन की शादी 17 अप्रैल 2019 को हुई थी।पहले तो सब कुछ ठीक था लेकिन शादी के एक वर्ष बाद से ही पति अखिलेश, जेठ अमर सिंह, जेठानी ललिता, सास उर्मिला देवी द्वारा शादी के एक वर्ष बाद से ही दहेज की मांग को लेकर मृतक बहन नन्दनी को आये दिन मारने पीटने के साथ प्रताड़ित किया जा रहा था।जिसकी सूचना मृतका द्वारा अपने परिजनों को मोबाइल फोन पर दी गयी थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति अखिलेश उर्फ कल्लू को सोमवार की दोपहर में बिल्ली मोड़ से गिरफ्तार कर दहेज हत्या सहित संबंधित धाराओं में चालान जर दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कस्बा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल हेमंत बारी, लल्लन यादव शामिल रहे।