रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। लायंस क्लब रेणुकूट का 53वें अधिष्ठापन समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट-321ई गवर्नर लायन जगत नारायण श्रीवास्तव तथा क्लब पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित किया साथ ही लायन्स फैमिली के बच्चों द्वारा गणेश वंदना, स्वागत गान एवं भजन संध्या के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।क्लब एडवाइजर राजीव झुनझुनवाला, मुकेश मित्तल एवं प्रोग्राम चेयरमैन संजय सक्सेना के दिशा निर्देशन में मुख्य अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति में हिण्डाल्को आडिटोरियम में 9 जुलाई को रेणुकूट लायंस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ली।जिसमें अध्यक्ष लायन डॉ राकेश रंजन, सचिव लायन सुभाष राय तथा कोषाध्यक्ष लायन सचिन परवाल ने वर्ष 2023-24 सत्र की शपथ ली।मुख्य अतिथि ने लायंस क्लब रेणुकूट के कार्यों की सराहना करते हुए क्लब को डिस्ट्रिक्ट का सर्वोच्च क्लब बताया।अधिष्ठापन अधिकारी पूर्व मंडलाध्यक्ष एमजेएफ लायन वीरेंद्र कुमार गोयल ने सभी लायंस अधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि जिस तरीके से लायंस क्लब रेणुकूट डिस्ट्रिक्ट में कार्य कर रहा है उसी तरह कार्यों को आप आगे भी करते रहेंगे ऐसा मुझे विश्वास है।इस अवसर पर क्लब में 4 नए सदस्यों को शपथ दिलाते हुए हुए पूर्व मंडलाध्यक्ष एमजेएफ निधि कुमार ने उन्हें सच्चे मन से क्लब में जुड़ने और सच्ची सेवा करने का आह्वान किया। सभी लायन सदस्यों का स्वागत करते हुए पूर्व अध्यक्ष लायन संजीव गुप्ता ने अपने सत्र के सेवा कार्यों में मुख्य भूमिका निभाने वाले सदस्यों को सम्मानित किया तथा उन्होंने उम्मीद व्यक्त कि आने वाला सत्र ज्यादा बेहतर ढंग से कार्य करेगा।पूर्व सचिव लायन अजय अमिष्ट अपने पिछले कार्यों का विवरण पेश किया जो कि बेहद सराहनीय रहा।नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन डॉक्टर राकेश रंजन ने सबको बधाई दी तथा सत्र में होने वाले कार्यों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की।कार्यक्रम में ओबरा रॉबर्टसगंज, विद्युत विहार, सिंगरौली, मोरबा आदि लायंस क्लब सदस्यों के अलावा रोटरी सदस्य भी उपस्थित रहे। मंच संचालन लायन नवीन जोशी ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील दुबे, बृजेश जयसवाल, सुनील अग्रवाल, दीपक पांडे, राजीव रंजन, कृष्णा ठाकुर, आदि की भूमिका सराहनीय रही।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक लायन संजय सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।