ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय तहसील में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी प्रभाकर सिंह को ज्ञापन पत्र सौंपा।युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी ने पत्र के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड नंबर 9 मां शारदा कॉलोनी की सड़क एवं नाली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, जिस पर चल पाना दुबर हो गया है।वहीं नाली क्षतिग्रस्त और कचरों से बजबजाई हुई है, जिसके कारण गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, और सड़क पर फिसलन होने के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।साथ ही सड़क के गड्ढों में जलजमाव से राहगीरों के विषैले जीव जंतुओं के प्रकोप में भी आने की संभावना बनी हुई है।बरसात के मौसम के मद्देनजर सड़क को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त करते हुए नालियों की भी सफाई की जानी चाहिए।उक्त संवेदनशील मामले को ग्राम पंचायत के संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन किसी प्रकार की जनहित कार्यवाही न होने से ग्रामीण परेशान हैं।वहीं दूसरी तरफ डिग्री कॉलेज से लेकर शारदा मंदिर तक बन रही सड़क को बिना किसी जिम्मेदारी के बनाए जाने के कारण पूरी सड़क जलमग्न हो गई है, जहां-तहां नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है।सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।मुख्य सड़क को डिग्री कॉलेज की ओर से अभिलंब बनाया जाना चाहिए ताकि सुरक्षित आवागमन हो सके।उक्त मांगो की प्रतिपूर्ति हेतु एसडीएम श्री सिंह ने निरीक्षण कराकर जल्द निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया।ज्ञापन सौंपते समय सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश चंद्र शुक्ला, भाजपा नेता राजकुमार यादव, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री समीर माली, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नित्यानंद दुबे, मंडल मंत्री रिजवान अहमद, कार्यसमिति सदस्य सागर महरोलिया इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।