ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय राम मंदिर परिसर में रविवार को राम मंदिर एवं मानस भवन समिति के संयुक्त तत्वाधान में बैठक आहूत की गई।समिति के द्वारा सावन के पावन पर्व के अंतिम सोमवार 28 अगस्त को बाबा बर्फानी के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर रणनीति बनाई गई। जिसमें अमरनाथ गुफा के तर्ज पर पूरे बर्फ से ढकी गुफा बनाकर बाबा बर्फानी का मनमोहक स्वरूप निर्मित किया जाता है।101 बर्फ की सिलियों से गुफा सहित शिवलिंग बनाकर स्थापित किया जाता है।समिति एवं प्रशासन की देखरेख में श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन पूजन सुबह 7 बजे से देर रात तक किया जाता है।बर्फ से निकलने वाले धुए की धुंध प्रवेश से लेकर निकासी द्वार तक सतत बनी रहती है।मानो शिवालय में देवाधिदेव महादेव स्वयं विराजमान हो।विशेष आकर्षण में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मनमोहक ईश्वरीय झांकियो को कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान नियमित रूप से आगंतुक श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया जाता है।दर्शनार्थियों द्वारा देवी देवताओ का जयघोष करके पूरे परिसर को भक्तिमय कर दिया जाता है।बैठक के दौरान समिति के सुमित खत्री, नीलकांत तिवारी, गिरीश नारायण सिंह, जीएन शुक्ला, आशीष तिवारी, सुशील सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुनील अग्रवाल, समीर माली, शिवम दिवेदी, सभासद अमित गुप्ता, अरविन्द सोनी, पिंटू सेठ, प्रभात बर्मन, सोनू बंसल, रामदेव मौर्य, सचिन तिवारी, राजनारायण, नगीना यादव आदि लोग उपस्थित रहे।