म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
– सुल्तानगंज से सोमवारी जल उठा पैदल 105 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे कांवरिया
म्योरपुर। स्थानीय कस्बे से रविवार गाजे बाजे के साथ गांव के युवक एवं युवतियां तथा महिला एवं पुरुष 251की संख्या में कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिये रवाना हुआ।वैजनाथ धाम जाने वाले कांवरियों ने कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से जुलूस की शक्ल में डीह बाबा पर पहुंच मत्था टेक आशीर्वाद लिया।इसके बाद कांवरियों का जुलूस गुरुद्वारा मोड़ स्थित शिव मंदिर, हनुमान मन्दिर, चौरा बाबा व सोनेश्वर मन्दिर पर माथा टेक वैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।कांवरियों की अगुवाई कर रहे श्याम व संतोष बम ने बताया कि गांव से हर साल की भांति इस वर्ष भी कावरियों का जत्था बाबा धाम जा रहा है।पूरे गांव से लगभग 251 की संख्या में बम इस वर्ष बाबा धाम जा रहे है।कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज से जल भर 105 किलोमीटर की कठिन यात्रा जो लगभग तीन से चार दिनों में पूरी होती है।इस दौरान ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़, गौरीशंकर सिंह, दीपक सिंह, ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल, गणेश जायसवाल, प्रवीण, होरीलाल, आलोक अग्रहरी, आशीष अग्रहरी, अमित रावत, सुनील कुमार, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, एसआई तेरसु यादव मौजूद रहे।