डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। पनारी ग्राम पंचायत के परासपानी में लगा 16 केवी का विधुत ट्राँसफार्मर जलने से पाँच दिनो से पचासो घर अंधेरे में डूबे हुए है।जिससे क्षेत्रवासी विषैले जीव जन्तुओ के काटने या डसने के डर से काफी परेशान है।क्षेत्र निवासी लल्लू दूबे, देवी शरण, प्रह्लाद, प्रभूनाथ, रामकुमार, इन्द्रेश, बासदेव आदि लोगो ने बताया कि परासपानी विद्युत सबस्टेशन क्षेत्र अन्तर्गत परासपानी गाँव में लगा 16 केवी का विद्युत ट्राँसफार्मर बीते सोमवार को जल गया।जिसके बाद ट्राँसफार्मर से जुड़े पचासो घर अंधेरे में डूबा हुआ है।यह पहाड़ी वाला क्षेत्र है और इन दिनो बरसात के मौसम में विषैले जीव जन्तु निकलकर यहा वहा विचरण कर रहे है।लोगो के घरो में घूस जा रहे हैं।खास तौर पर रात्रि के समय लोग अंधेरा होने के कारण ठीक से डर के कारण पुरी नींद सो नहीं पा रहे हैं।ट्राँसफार्मर जलने की सूचना लोगो ने विद्युत विभाग के टोल फ्री नंबर पर भी दर्ज करा दिया है और क्षेत्र के सम्बंधित विद्युत विभाग के अधिकारियो को भी अवगत करा दिया है।इसके बाद भी नया ट्राँसफार्मर अभी तक नहीं लग सका है।लोगो ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियो का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द नया ट्राँसफार्मर लगाने की मांग की है।