डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। विकास व रोजगार के लिए यंहा का खनन व्यवसाय नियमानुसार सुचारू रूप से चलना जरूरी है। उक्त बातें शुक्रवार को समाज कल्याण राज्यमंत्री ने अपने आवास पर उनसे मिलने पहुंचे खनन व्यवसायियों से कहीं।
बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में आए दिन आ रही समस्याओं से परेशान क्रशर मालिकों व पट्टाधारकों ने शुक्रवार की सुबह सुबे के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़ के बाड़ी स्थित आवास पर पहुंचकर समस्याओं से अवगत कराया।जिसके बाद श्री मंत्री ने मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द ही समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खनन व्यवसाय की वास्तविक समस्याओं से परिचित हैं। इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर खनन क्षेत्र में आ रही अड़चनों से अवगत कराया जाएगा।खनन उद्यमी अजय सिंह ने कहा की मंत्री से मिलकर क्रशर ओनर्स एसोसिएशन ने मांग किया है कि यंहा के खनन उद्योग को लघु उद्योग मानकर पर्यावरण विभाग व एनजीटी से अलग कर दिया जाए।साथ ही पहले की तरह परमिट उपलब्ध हो सके जिससे खनन क्षेत्र में आए दिन आ रही मंदी से उबर कर खनन व्यवसाय चलता रहे इन समस्याओं को सुनकर राज्य मंत्री ने जल्द ही खनन निदेशक रोशन जैकब व मुख्यमंत्री से समय लेकर मिलने की बात कही।इस दौरान वी के शुक्ला, अजय सिंह नेता, मनीष सूद, ज्यूत नारायण पटेल, वृषभान अग्रवाल, मनोज चौधरी, ईश्वर चंद अग्रवाल, प्रद्युम्न सिंह, (मुन्ना), पिंकू सिंह, एस एच खान, आदि मौजूद रहे।