बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। विकास खंड बभनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया और गोष्ठी का आयोजन किया गया।लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी दी गई।विकास खण्ड बभनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया और लोगों को इस कार्ड के बारे में जानकारी भी दी गयी, साथ ही लैपटॉप पर मोदी सरकार का आयुष्मान कार्ड के विषय में भाषण भी सुनाया गया।डॉ अंकित कुमार सिंह ने बताया कि कार्ड से लाभार्थी प्रति परिवार में निशुल्क पांच लाख तक इलाज करवा सकता है।आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए बरदान साबित हो रहा है।लाभार्थियों ने भी सरकार के पहले को सार्थक बताया।डा श्री सिंह ने बताया कि बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पांच, हेल्थ एंव वेलनेस सेन्टर डूभा पर चार, सतबहनी में पांच चैनपुर में चार लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया।इस दौरान डॉ हेमलता, ट्रेनर राफिया, रमाकांत, धर्मपाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।