सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
– महिला शिक्षामित्र ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को पिटवाया, अनुपस्थित चढ़ाने से थी नाराज
सोनभद्र। जनपद की सीमा से सटे चंदौली के एक परिषदीय विद्यालय में कई दिनों से अनुपस्थित रह रही महिला शिक्षामित्र का अनुपस्थिति चढ़ाना प्रभारी प्रधानाध्यापक को महंगा पड़ गया।महिला शिक्षामित्र ने भाई को भेजकर प्रभारी प्रधानाध्यापक की पिटाई करवा दी।इस मामले में सोनभद्र के सदर कोतवाली में एक नामजद समेत तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट की धारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।बता दें कि जनपद की सीमा से सटे चंदौली के नौगढ़ शमशेरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय हरियाबांध में बलिया जनपद के चैनपुर गुलौरा निवासी चंद्रशेखर यादव पुत्र सीताराम यादव प्रभारी प्रधानाध्यापक पद पर तैनात है।शिक्षक जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में बढ़ौली चौक के पास किराए के मकान में रहता है।गुरुवार को शिक्षक स्कूल से पढ़ाकर लौट रहे थे, कि वह जैसे ही सोनभद्र के हिंदुआरी स्थित तेंदू गांव के पास पहुंचे तभी उन्हें तीन चार की संख्या में हमलावरों ने घेरकर पिटाई शुरू कर दी।घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।शिक्षक ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वे चंदौली के प्राथमिक स्कूल हरियाबाँध में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं। उनके स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षामित्र सुमनलता आए दिन स्कूल नहीं आती।पिछले चार दिनों से वह स्कूल नहीं आ रही थी।इस पर उन्होंने चारों दिन का अनुपस्थित दर्ज कर दिया।किसी तरह से जानकारी होने पर शिक्षामित्र ने अपने भाई के साथ ही चार अन्य युवकों को भेजकर उसकी पिटाई करा दी।हिन्दुआरी चौकी इंचार्ज बालेन्द्र यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर विनय यादव ग्राम उदितपुरा पोस्ट शमशेरपुर नौगढ़ चंदौली व तीन अज्ञात के विरुद्ध 323, 504 व 506 के तहत दर्ज कर लिया गया है।