बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। थानाध्यक्ष ने बुधवार को लोगों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए सतर्क रहने का सुझाव दिया।बुधवार को थाना बभनी की साइबर हेल्प लाइन के तत्वावधान में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमें लोगों को साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए गए।लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया गया।थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने इंटरनेट बैकिंग, ऑनलाइन फ्राड, वालेट/ यूपीआई संबंधित धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों को सावधानी बरतने की जानकारी देते हुए फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्सएप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी।उन्होंने फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में साइबर अपराध की जानकारी दी तथा सिम कार्ड के माध्यम से, एटीएम कार्ड बदलकर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से, बायोमैट्रिक, यूपीआई संबंधी फ्राड के प्रति जागरूक किया।उन्होंने फ्राड, पालिसी, चिट फंड, लाटरी का लालच देकर की जाने वाली जालसाजी, ऑनलाइन एप के माध्यम से सामान खरीदने व बेचने से संबंधित फ्राड तथा सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर अपराधों के बारे विस्तृत जानकारी दी।साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल आदि के बारे में जागरूक किया गया।कभी भी लिंक को ओपन न करे नही तो खाते से रकम गायब हो सकती है।