रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश द्विवेदी ने कहा कि पत्रकारों के सामने कई चुनौतियां हैं।इससे पार पाकर पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता की जरूरत है।वह रविवार की शाम को नगर में पत्रकार, पत्रकारिता और चुनौती विषय पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता का भविष्य उज्जवल है।हिंदी पत्रकारिता पूरे विश्व में अपनी अलग छाप छोड़ रही है।हिंदी पत्रकरिता को नित नई ऊचाईयों पर ले जाने के लिए अच्छे पत्रकारों की जरूरत है।कार्यक्रम में रेणुकूट प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष अभय भार्गव ने कहा कि पत्रकारिता एक चुनौती है जिसके स्वीकार करने में तमाम कठिनाईयां आती हैं। पत्रकारों को ताकतवर बनने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि सभी पत्रकारों को एक दूसरे का सहयोग करने की भी जरूरत होती है यदि किसी भी पत्रकार के साथ कुछ गलत हो रहा है तो तत्काल सभी लोगों को एकजुट होकर अपने साथी की मदद करनी चाहिए।अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने कहा कि पत्रकारिता को भले ही संवैधानिक मान्यता न मिली हो लेकिन नैतिक मान्यता जरूर मिली है।पत्रकारों को अपनी खबरों में पारदर्शिता बरतनी चाहिए।उन्होंने कहा कि किसी भी पत्रकार को यदि कोई समस्या आती है तो वह उसके साथ हमेशा खड़े रहेंगे।पत्रकार शेख जलालुद्दीन ने कहा कि पत्रकारिता संकल्प और साध्य है। पत्रकार को अपनी अभीष्ठ से विचलित होने की जरूतर नहीं है।पत्रकारों से अपेक्षा बहुत है लेकिन विधिक अधिकार नहीं है।इस दौरान कार्यक्रम में आये लोगों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन लल्लन गुप्ता ने किया।इस दौरान बड़ी संख्या में रेणुकूट व पिपरी के पत्रकार मौजूद रहे।