बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। पिण्डारी से नधिरा गांव शिव चर्चा में शामिल होने आए लोगों के मैक्सिको वाहन पर ग्यारह हजार वोल्टेज का तार टूट कर गिर गया जिससे वाहन के सभी चक्के जल गये। संयोग था की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।लोग बाल बाल बच गये।रविवार की सांय पिण्डारी गांव से मैक्सिको वाहन पर सवार होकर पिण्डारी गांव निवासी राजेंद्र पुत्र रामजीवन, आदन पुत्र घूरन, रामपाल पुत्र राजेन्द्र, शिवप्रसाद पुत्र बाबूलाल सहित सात लोग नधिरा गांव निवासी राममनोहर के घर में हो रहे शिव चर्चा में शामिल होने आए थे कि अचानक ग्यारह हजार वोल्टेज का बिजली का तार टूट कर वाहन पर गिर गया।संयोग था की उस समय वाहन में सभी सवार लोग नीचे उतर गये थे।तार टूट कर गिरते ही मैक्सिको वाहन के टायर से धुआं उठने लगा और एक एक कर सभी टायर जलने लगे।बाद में ग्रामीणों ने सब स्टेशन पर इसकी सूचना दी, इसके बाद आपुर्ती बन्द हुई और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।वाहन स्वामी दीपक ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।सड़कों पर बिछे ग्यारह हजार तार के नीचे सुरक्षा के इन्तेज़ाम नहीं किया गया है।वाहन स्वामी ने विभाग से मुआवजा की मांग की है।