ओबरा (पीडी राय/सौरभ गोस्वामी)
ओबरा। स्थानीय चिल्ड्रेन पार्क में एवीपी टैलेंट हंट समर कैंप के नन्हे-मुन्नेे, किशोर प्रतिभागियों को शुक्रवार की शाम प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी देवी, पूर्व अध्यक्ष दुर्गावती देवी तथा जलपुरुष रमेश सिंह यादव ने प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित किया।इस अवसर पर चांदनी देवी ने कहा की इस तरह का आयोजन नगर में बराबर होना चाहिए ताकि कोई भी प्रतिभा अपना टैलेंट दिखाने से वंचित न रह पाये।जलपुरुष रमेश सिंह यादव ने कहा कि वह सदैव से एक ओर जहां खेल और खिलाड़ियों के प्रति समर्पित रहे हैं वहीं नगरीय सेवा में वह बच्चों में संस्कार और संस्कृति विकसित करने तथा उनके सहयोग एवं उनके मार्गदर्शन के लिए हमेशा से ही उन्हें प्रोत्साहित करते आए हैं।उन्होंने एवीपी संस्था द्वारा आयोजित समर कैंप में जिन बच्चों ने योगा, ताइक्वांडो समेत अन्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया है उनके विकास और उनके संरक्षण में वह हमेशा से तन मन, धन से सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे।इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष दुर्गावती देवी के अलावा एवीपी संस्था की आरती वाजपेई, विमलेश, प्रतिभागी बच्चों समेत नगर पंचायत ओबरा के महेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, चंद्रेश यादव, राजीव चतुर्वेदी, सुधांशु मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।