अनपरा/सोनभद्र (उमेश सिंह)….

अनपरा।नगर के मोहल्ला डिबुलगंज में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा त्यौहार के बाद ओमशिव रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है, रामलीला मंचन के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में (कुलड़ोमरी न्याय पंचायत के पूर्व जिला पंचायत सदस्य) बालकेश्वर सिंह के द्वारा नारियल तोड़कर किया गया।रामलीला की शुरुआत से पहले आरती की और आयोजन को लेकर समिति को धन्यवाद दिया बालकेश्वर सिंह ने कहा, समिति के लोग आज भी परंपरा को जीवित रखे हुए हैं, यह बहुत बड़ी बात हैं।
समिति के लोगों ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया एमपी के कलाकारों का मंचन देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।संरक्षक रामेश्वर राव एडवोकेट ने लोगों से अपील किया कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र के आदर्श को आत्मसात करें। तभी बेहतर समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। कहा कि युवा पीढ़ी को ऐसे मंचन कार्योें में बढ़ चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए,जिससे परंपरा को जीवीत रखा जा सके।कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि रामलीला मंचन कार्यक्रम हर रोज रात्रि 8:0 बजे से प्रारम्भ होगा और 11:0 बजे रात्रि को बंद हो जाएगा, यह कार्यक्रम 12 दिन तक चलेगा दिवाली के एक दिन पहले समाप्त किया जाएगा ।
मंचन कार्यक्रम सीधी मध्यप्रदेश के अनुभवी कलाकारों द्वारा किया जा रहा हैं।राम की लीला को देखने के लिए नगरवासियों में काफी उत्साह हैं।और भारी संख्या में पहुच रहे हैं।इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष रामधनी विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष सोमारू वर्मा, सचिव छोटे लाल वर्मा,कोषाध्यक्ष जोखन वर्मा, सलाहकार रामेश्वर राव एडवोकेट, अरविंद जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, रामदुलारे पनिका, संतोष जायसवाल, कैलाश पनिका राजेश मौर्या आदि मौजूद रहे।