Last Updated:
Noida News: गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई में बम धमाके की धमकी देकर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचाने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे एक सोसाइटी से पकड़ा गया है.
मुंबई को दहलाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार.व्हाट्सएप पर मिली धमकी में यह भी कहा गया था कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस चुके हैं और वे अनंत चतुर्दशी पर 400 किलो आरडीएक्स से विस्फोट करने वाले हैं, जिससे लगभग 1 करोड़ लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है. धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस ने हाईअलर्ट घोषित कर दिया. क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है. एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया.
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अश्विनी कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के पटना का रहने वाला है. अश्विनी पिछले पांच सालों से नोएडा में रह रहा था और ज्योतिष एवं वास्तु का काम करता था. पुलिस ने उसे नोएडा सेक्टर-79 की एक सोसाइटी से पकड़ा. पूछताछ में सामने आया कि धमकी भरा संदेश उसी ने भेजा था.
मुंबई पुलिस को सौंपा गया आरोपी
आरोपी अश्विनी को नोएडा पुलिस ने मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है. अब मुंबई क्राइम ब्रांच और एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने धमकी किस मकसद से दी थी और उसके पीछे कोई संगठित साजिश है या यह महज एक अफवाह फैलाने की कोशिश थी. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है और जांच जारी है.

