Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Chitrakoot schools closed : 29 और 30 जनवरी को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. जिलाधिकारी ने ये फैसला बच्चों को जाम से होने वाली असुविधा से बचाने के लिए लिया है.
दो दिन स्कूलों की छुट्टी
हाइलाइट्स
- मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भीड़ से जाम की स्थिति.
- बच्चों को जाम से बचाने के लिए जिलाधिकारी का निर्णय.
- स्थानीय लोगों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने की अपील.
चित्रकूट. एक ओर प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं, दूसरी ओर मौनी अमावस्या के अवसर पर चित्रकूट में भी श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. श्रद्धालु आज से ही चित्रकूट की पावन धरती पर पहुंचने लगे हैं. बड़ी संख्या में लोग चित्रकूट के रास्ते प्रयागराज जा रहे हैं, जिसके चलते जिले के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. जाम की स्थिति ऐसी है कि आम जनजीवन तक प्रभावित भी हो रहा है.
जिले में बढ़ते ट्रैफिक जाम और स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चित्रकूट के जिला प्रशासन ने भी एक अहम निर्णय लिया है. कलेक्टर शिवशरण अप्पा की ओर से 29 और 30 जनवरी को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. उन्होंने ये फैसला बच्चों को जाम से होने वाली असुविधा से बचाने के लिए लिया है. लोकल 18 से बात करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बुधवार को मौनी अमावस्या का प्रमुख स्नान पर्व है. इस मौके पर लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करने प्रयागराज पहुंचते हैं. इस बार श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या पहले ही चित्रकूट से होकर निकल रही है. जाम की स्थिति को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
स्थानीय लोगों से अपील
जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. ट्रैफिक को डॉयवर्ट करने के साथ-साथ प्रमुख चौराहों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे मौनी अमावस्या के दौरान अनावश्यक यात्रा करने से बचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
Chitrakoot,Uttar Pradesh
January 28, 2025, 23:47 IST